Ishq Di Feeling – Shimla Mirch Hema Malini, Rajkummar R, Rakul S Meet Bros Anjjan| Stebin Ben – Meet Bros Anjjan Feat. Stebin Ben Lyrics
Singer | Meet Bros Anjjan Feat. Stebin Ben |
Music | Meet Bros Anjjan |
Song Writer | Kumaar |
खिड़की पे चाँद देखा
आज मैंने सुबह
हा तू दिल ने कहा ये मुझसे
वाल्ला वाल्ला लगता है
कुछ तो अलग सा है
दूर मई हुआ हो खुसे
खिड़की पे चाँद देखा
आज मैंने सुबह
हा तू दिल ने कहा ये मुझसे
वाल्ला वाल्ला लगता है
दूर मई हुआ हो खुसे
इश्क़ दी फिल्लिंग यु यु है
न जाना ऐसा क्यों क्यों है
इश्क़ दी फिल्लिंग यु यु है
न जाना ऐसा क्यों क्यों है
कोई मुझको जरा बताना
न समझो तू समझाना
जिससे धुंध रहा है दिल ये
उसका कहा है ठीकाना
कहना उसे लव यू है
लव यू,है लव यू, है
इश्क़ दी फिल्लिंग यु यु है
न जाना ऐसा क्यों क्यों है
इश्क़ दी फिल्लिंग यु यु है
न जाना ऐसा क्यों क्यों है
इश्क़ दी फिल्लिंग यु यु है
न जाना ऐसा क्यों क्यों है
खिड़की पे चाँद देखा
आज मैंने सुबह
है तू दिल ने कहा ये मुझसे
वाल्ला वाल्ला लगता है
हिन्दी ट्रैक्स डॉट इन
कुछ तो अलग सा है
दूर मई हुआ हो खुसे
साँसे में बसा एक ही रास्ता
बाकी राहो से अब
क्या मेरा वास्ता
इस नजर में बसा एक ही रास्ता
बाकी राहो से अब
क्या मेरा वास्ता
है मुझे इस पे चलते जाना
है एक दिन उसको पाना
सिंपल से दिल को
उसकी जुल्फों में है उलझन
ओ कहना उसे लव यू है
लव यू, है लव यू, है
इश्क़ दी फिल्लिंग यु यु है
न जाना ऐसा क्यों क्यों है
इश्क़ दी फिल्लिंग यु यु है
न जाना ऐसा क्यों क्यों है
इश्क़ दी फिल्लिंग यु यु है
न जाना ऐसा क्यों क्यों है
इश्क़ दी फिल्लिंग यु यु है
न जाना ऐसा क्यों क्यों है
इश्क़ दी फिल्लिंग यु यु है
न जाना ऐसा क्यों क्यों है
कहना उसे लव यू है
More Songs from Shimla Mirch:
#मिर्ची शिमले दी – शिमला मिर्च