Naya Naya Love – Sab Kushal Mangal Akshaye, Shriya, Priyaank & Yuvika Bhoomi T & Harshit S – Bhoomi Trivedi & Harshit Saxena Lyrics in Hindi
Singer | Bhoomi Trivedi & Harshit Saxena |
Music | Harshit Saxena |
Song Writer | Sameer Anjaan |
नया नया लव नया नया लव
नया नया लवनया नया जोश है
हार्ट बीट तेज़ हार्ट बीट तेज़
हार्ट बीट तेज़ अब नहीं होश है
तू बड़ा हॉट तू बड़ा हॉट
तू बड़ा हॉट ठंडा हो जाएगा
बात मेरी मान बात मेरी मान
बात मेरी मान वरना पछताएगा
बाहों से क्यूटी फ़रार हो जाएगी
ढूँढते रहोगे नज़र ना आएगी
नई वाली जब नई वाली जब
नई वाली जब धोका देके जाएगी
पुरानी गर्ल्फ़्रेंड पुरानी गर्ल्फ़्रेंड
पुरानी गर्ल्फ़्रेंड याद आएगी
नई वाली जब नई वाली जब
नई वाली जब धोका देके जाएगी
पुरानी गर्ल्फ़्रेंड पुरानी गर्ल्फ़्रेंड
पुरानी गर्ल्फ़्रेंड याद आएगी
रोज़ रोज़ तुझको ले जाएगी
क्लब डिस्को में डान्स करने
कहेगी कहेगी बेबी टेक मी फ़ोर
ए लोंग ड्राइव रोमैन्स करने
पहले फ़्लर्ट करेगी फिर हर्ट करेगी
पहले फ़्लर्ट करेगी फिर हर्ट करेगी
तेरी जान जलाएगी
नई वाली जब नई वाली जब
नयी वाली जब बेंड बजाएगी
पुरानी गर्ल्फ़्रेंड पुरानी गर्ल्फ़्रेंड
पुरानी गर्ल्फ़्रेंड याद आएगी
हाँजि कौन
मैं आपको जानता नहीं
हम मिले ये बात मैं मानता नहीं
शायद आपको हुई है कोई ग़लतफ़ेमी
मेरी एक्स को अब मैं पहचानता नहीं
देखो लड़कियों की तो मेरे पीछे लगी लाइन है
एक से एक मेरे पास में डिज़ाइन है
बाक़ी सब फ़ाइन है पर एक है सवाल
क्या तुझे प्यार करना यहाँ पे कोई क्राइम है
जब कोई इसे मिल जाएगा
हॉट हंडसोम पैसे वाला लड़का
इंट्रेस्ट उसमें दिखाएगी
बोलेगी बोलेगी तुझे हट कड़का
जब कोई इसे मिल जाएगा
हॉट हंडसोम पैसे वाला लड़का
इंट्रेस्ट उसमें दिखाएगी
बोलेगी बोलेगी तुझे हट कड़का
उसे डटे करेगी तुझे हेट करेगी
उसे डटे करेगी तुझे हेट करेगी
तेरा बी पी बढ़ाएगी
नई वाली जब नई वाली जब
नई वाली जब नए वाले को घुमाएगी
पुरानी गर्ल्फ़्रेंड पुरानी गर्ल्फ़्रेंड
पुरानी गर्ल्फ़्रेंड याद आएगी
नई वाली जब नई वाली जब
नई वाली जब नए वाले को घुमाएगी
पुरानी गर्ल्फ़्रेंड पुरानी गर्ल्फ़्रेंड
पुरानी गर्ल्फ़्रेंड याद आएगी