Tum Kaho Toh – Dinesh Soi | Anirudh S, Mrunal P, Rishabh & Arsh Fam| Bipin Das | Asit & Deepali – Asit Tripathy & Deepali Sathe Lyrics
Singer | Asit Tripathy & Deepali Sathe |
Singer | Bipin Das |
Music | Bipin Das |
Song Writer | Bipin Das |
तुम कहो तो
तुम कहो तो तुमको बता दूँ
तुम कहो तो
चाहूँ कितना तुम्हे ये जता दूँ
इश्क़ में इश्क़ानी हरकत मैं कर जाऊं
दिल को परोस के खिदमत मैं कर जाऊं
खुशामदीद जुर्रत मैं कर जाऊं
बिन तेरे खुद से रुखसत मैं कर जाऊं
तुम कहो तो
तेरी लो में खुद को जला दूँ
तुम कहो तो
तेरी राह में खुद को बहा दूँ
(संगीत)
तुझमे बिखरना है तुझमे सिमटना
खुद में नहीं अब तुझमे है रहना
कहना है तुझसे इतना ही कहना
तेरी ही शर्तों पे मुझको है जीना
हर बात में तू जज्बात में तू
मैं भीगूँ अगर बरसात में तू
तू ही तू, तू ही तू यार मेरा
तुम कहो तो
तेरे सदके में खुद को लुटा दूँ
तुम कहो तो
तेरे सजदे में खुद को झुका दूँ
(संगीत)
किस्मत में मेरी अगर तू हुई ना
मैं तो खुदा से लड़ जाऊँगा
किस्मत को अपनी बदलकर यारा
तुझको लकीरो में लिख जाऊँगा
हर सांस में तू, एहसास में तू
मुझसे ज्यादा मेरे पास में तू
तू ही तू, तू ही तू यार मेरा
अनिरुद!
तुम कहो तो
मैं तेरी हूँ तुमको बता दूँ
तुम कहो तो
चाहूँ कितना तुम्हे ये जता दूँ