Following are the best sloka or stotras in Sanskrit with meaning in Hindi are sanskrit shloka recitation competition
Best sanskrit slokas for competition
भावार्थ :-
घिसने,काटने,तापने और पीटने, इन चार प्रकारों से जैसे सोने का परीक्षण होता है,इसी प्रकार त्याग, शील, गुण,एवं कर्मों से पुरुष की परीक्षा होती है ।
✌सत्य– सत्यमेवेश्वरो लोके सत्ये धर्मः सदाश्रितः । सत्यमूलनि सर्वाणि सत्यान्नास्ति परं पदम् ॥
भावार्थ :-
सत्य ही संसार में ईश्वर है; धर्म भी सत्य के ही आश्रित है; सत्य ही समस्त भव – विभव का मूल है; सत्य से बढ़कर और कुछ नहीं है ।
✌ पन्चाग्न्यो मनुष्येण परिचर्या: प्रयत्नत: । पिता माताग्निरात्मा च गुरुश्च भरतर्षभ।।
भावार्थ :-
✌ दर्शने स्पर्शणे वापि श्रवणे भाषणेऽपि वा। यत्र द्रवत्यन्तरङ्गं स स्नेह इति कथ्यते॥
भावार्थ :-
यदि किसी को देखने से या स्पर्श करने से, सुनने से या बात करने से हृदय द्रवित हो तो इसे स्नेह कहा जाता है॥
✌ वाणी रसवती यस्य,यस्य श्रमवती क्रिया ।
लक्ष्मी : दानवती यस्य,सफलं तस्य जीवितं ।।
भावार्थ :-
जिस मनुष्य की वाणी मीठी है, जिसका कार्य परिश्रम से परिपूर्ण है, जिसका धन दान करने में प्रयोग होता है, उसका जीवन सफल है।
✌आलस्यं हि मनुष्याणां शरीरस्थो महान् रिपुः |
नास्त्युद्यमसमो बन्धुः कृत्वा यं नावसीदति ||
भावार्थ :-
मनुष्य का सबसे बड़ा दुश्मन उसका आलस्य है | परिश्रम जैसा हमारा
दूसरा कोई अन्य मित्र नहीं होता, क्योंकि परिश्रम करने वाला कभी दुखी
नहीं होता |
✌न चोरहार्य न राजहार्य न भ्रतृभाज्यं न च भारकारि।
व्यये कृते वर्धति एव नित्यं विद्याधनं सर्वधनप्रधानम्।।
भावार्थ :-
एक ऐसा धन जिसे न चोर चुराकर ले जा सकता है, न ही राजा छीन सकता
है, जिसका न भाइयों में बंटवार हो सकता है, जिसे न संभालना मुश्किल व
भारी होता है और जो अधिक खर्च करने पर बढ़ता है, वो विद्या है। यह
सभी धनों में से सर्वश्रेष्ठ धन है।
✌पुस्तकस्था तु या विद्या,परहस्तगतं च धनम् ।
कार्यकाले समुत्तपन्ने न सा विद्या न तद् धनम् ।।
भावार्थ :-
पुस्तक में रखी विद्या तथा दूसरे के हाथ में गया धन, ये दोनों ही ज़रूरत
के समय हमारे किसी भी काम नहीं आया करते|
✌विद्यां ददाति विनयं विनयाद् याति पात्रताम् ।
पात्रत्वात् धनमाप्नोति धनात् धर्मं ततः सुखम् ॥
भावार्थ :-
से धन प्राप्त होता है जिससे व्यक्ति धर्म के कार्य करता हैं और सुखी रहता
है|
Sanskrit shloka recitation competition
Sanskrit recitation competition for Nursery,UKG,IKG
YOU MAY LIKE ❤ Check these >
❤5 SANSKRIT SHLOKAS ON THE IMPORTANCE OF HARDWORK
❤ पिता EASY SANSKRIT SHLOKA FOR FATHER, LINES ON FATHER IN SANSKRIT WITH MEANING IN HINDI
❤ संस्कृत श्लोका ऑन गुरु और हिंदी में अर्थ | SHLOKA IN SANSKRIT ON GURU & MEANING IN HINDI
❤ संस्कृत श्लोका SANSKRIT SHLOKAS LYRICS MEANING IN ENGLISH FOR COMPETITION