सारी की सारी Saari Ki Saari 2.0 – Darshan Raval 2020 lyrics in hindilyricsindia

Print Friendly, PDF & Email
Rate this post

Saari Ki Saari 2.0 – Darshan Raval | Official Video | Asees Kaur | Lijo George | Indie Music Label – Darshan Raval, Asees Kaur Lyrics 2020

Sari Ki Saari 2.0 Lyrics in Hindi, sung by Darshan Raval, Asees Kaur. The song is written by Darshan Raval and music created by Music Lijo George. Music Label T-Series Released on 27 April 2020 by -hindilyricsindia

Singer Darshan Raval, Asees Kaur
Music Lijo George
Song Writer Darshan Raval
सारी की सारी Saari Ki Saari 2.0 – Darshan Raval 2020 lyrics in hindi

दूर होके भी पास मेरे हो
सपनो से आगे अब तुम
हक़ीक़त बन चुके हो
दूर होके भी पास मेरे हो
सपनो से आगे अब तुम
हक़ीक़त बन चुके हो
ये दर्द हैं जो तेरे
तू कर दे उनको मेरे
मेरी हर दुआ में तू
पर हक़ीक़त में कहाँ
सारी की सारी मेरी है तू
तुझको कभी ना मैं बाँटूँ
हारा दिल हारा तुझपे मैं ऐसे
बेहोशी के आलम हो जैसे
सारी की सारी मेरी है तू
तुझको कभी ना मैं बाँटूँ
हारा दिल हारा तुझपे मैं ऐसे
बेहोशी के आलम हो जैसे
यादें मेरी आयें जब भी
सोच लेना क़रीब हूँ मैं
ख़्वाब मेरे आए जब भी
पलकों के नीचे ही हूँ मैं
ये दर्द हैं जो तेरे
तू कर्दे उनको मेरे
मेरी हर दुआ में तू
पर हक़ीक़त में कहाँ
सारी की सारी तेरी हूँ मैं
कभी दूर तुझसे ना जाऊँ
चाहे लगे अर्सों आने में मुझे
फिर दूर तुझसे ना जाऊँ
सारी की सारी मेरी है तू
तुझको कभी ना मैं बाँटूँ
हारा दिल हारा तुझपे मैं ऐसे
बेहोशी के आलम हो जैसे

more songs Darshan Rawal:-

भुला दूँगा BHULA DUNGA

आ जाना AA JAANA 

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Leave a Comment