Md full form in medical|MD full Form|MBBS-vs-MD

Print Friendly, PDF & Email
Rate this post

MD Full form kya hai?Complete Details about MD,MBBS-Vs-MD

Contents show
 
दोस्तों हिंदी लिरिक्स इंडिया में आपका स्वागत आज हम जानेंगे (MD)एमडी के बारे में एमडी का फुल फॉर्म ,एमडी का मतलब वह कैसे किया जाता है एमडी की क्या खासियत होती है और बहुत और बहुत कुछ अक्षर हम देखते हैं हमारे दिन में दिन हम यह इंग्लिश के शॉर्ट फॉर्म्स काफी आसानी से हमारी रोजमर्रा के कामों में उपयोग में लाते हैं लेकिन इसका सही अर्थ हमें पता होना जरूरी होता है ताकि इन शॉर्ट फॉर्म का हम सही अर्थ लगा पाय(MD Full form)
तो आइए हम जानने की कोशिश करते हैं एमडी के फुल फॉर्म्स के बारे में

 

 

MD:Doctor of Medicine-MD Full form  

 
एमडी का फुल फॉर्म स्वास्थ्य सवा और शिक्षा के क्षेत्र में डॉक्टर ऑफ़ मेडिसिन है (MD full form-Doctor of Medicine) हिंदी में एमडी का फुल फॉर्म आयुर्वेद चिकित्सक होता है एमडी यह एब्रिवेशन एक लैटिन शब्द  “Medicinae Doctor “से लिया गया है जिस का सरल अर्थ टीचर ऑफ मेडिसिन (Teacher of Medicine)होता है
 
तो आइए हम एमडी को समझने के लिए सबसे पहले एमबीबीएस और एमडी के बीच में का अंतर समझने की कोशिश करते हैं
 
Difference between MBBS and MD full form and the difference between Bachelor of Medicine,Bachelor of Surgery(MBBS) and Doctor of Medicine (MD)-MBBS-vs-MD
 
MBBS:एमबीबीएस यह एक बैचलर डिग्री है इनफील्ड ऑफ मेडिसिन जब भी कोई मेडिकल छात्र अपना मेडिकल में करियर बनाना चाहता है तो सर्वप्रथम उसे जो डिग्री मेडिकल फील्ड में लेनी पड़ती है उसको एमबीबीएस डिग्री करनी पड़ती है . 
MBBS Admission:आप गवर्नमेंट कॉलेजेस और प्राइवेट कॉलेज लिस्ट में से कर सकते हैं एमबीबीएस के एडमिशन के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट(NEET) पास करना जरूरी होता है. 
MBBS Duration:एमबीबीएस कोर्स का ड्यूरेशन पहले  5.5 साल के करीब था अब इसे कम करके 4 साल 2 महीने कर दिया है. इस कार्यकाल में एमबीबीएस छात्र को 12 महीने की इंटर्नशिप भी शामिल है जो कि एक कंपलसरी इंटर्नशिप होती है
 

MD: Doctor of Medicine 

एमडीएनए डॉक्टर ऑफ़ मेडिसिन एमडी यह एमबीबीएस के बाद की जाने वाली पोस्टग्रेजुएट कोर्स हैं MD ड्यूरेशन 3 साल है एमडी की परीक्षा देने के लिए एमबीबीएस पास करना अनिवार्य है
 

Career After MD:Doctor of Medicine 

दोस्तों डॉक्टरेट डिग्री यह हमारे देश में सबसे सबसे उच्च डिग्रियों में से मानी जाती है क्योंकि डॉक्टर को हमारे यहां जीवन दाता या इंसान रूपी भगवान तक की बात कही जाती है इसीलिए इस डिग्री को बहुत अच्छा सम्मान मिलता है और मिले भी नहीं क्यों क्योंकि एक डॉक्टर अपने जीवन कार्य में हजारों लोगों की जान बचाने का कार्य करता है. एमडी की परीक्षा पास होने के बाद असीम कैरियर की संभावना खुल जाती है या तो आप कहीं जॉब कर सकते हैं या तो आप कोई हॉस्पिटल में चला सकते हैं. 
 

MD:Government Sector Opportunities:जॉब की  संभावना गवर्नमेंट जॉब जैसे कि आप एक सिविल हॉस्पिटल में जॉब कर सकते हैं आर्मी में जॉब सकते हैं नेवी एयर फोर्स कोई सरकारी कंपनी या कोई सरकारी हॉस्पिटल इंस्टीट्यूशंस मैं आपको जॉब करने की अपॉर्र्चुनिटी होती है

 

MD:Private  Sector Opportunities: एमडी करने के बाद आपको प्राइवेट सेक्टर में भी काफी सारी अपॉर्चुनिटी मिलती है आप कोई प्राइवेट कंपनी में हेल्थ ऑफिसर करके काम कर सकते हैं आप किसी प्राइवेट हॉस्पिटल में काम कर सकते हैं इसके अलावा आप खुद की क्लीनिक या खुद का हॉस्पिटल शहर गांव कस्बे मैं भी खोलकर अपने हॉस्पिटल या क्लीनिक चला सकते हैं

 

Salary of MD:Doctor of Medicine 

दोस्तों अब तक आप जाने योग्य होंगे कि एमडी एक स्पेशलाइजेशन है इस कारण आपको चाहे आप गवर्नमेंट जॉब करना चाहते हो या प्राइवेट जॉब करना चाहते हो आपको काफी अच्छी सैलरी यहां मिलने की संभावना होती है
 

Different MD Degree Approved By Medical Council of India

MD in Anesthesiology

MD in Aviation Medicine

MD in Biochemistry

MD in Community Medicine

MD in Biophysics

MD in Dermatology

MD in Hospital Administration

MD in Lab Medicine

MD in Nuclear Medicine

MD in Gynecology and Obstetrics

MD in Ophthalmology

MD in Pathology

MD in Physiology

MD in Radiotherapy

MD in Social and Preventive Medicine

MD in General Medicine

MD in Forensic Medicine and many more.

 

MD:Managing  Director 

 

कंपनी में एमडी का फुल फॉर्म मैनेजिंग डायरेक्टर होता है इसी को हिंदी में प्रबंधक संचालक कहा जाता है कुछ कंपनियों में सीओ के जगह एमडी भी बोला जाता है विशेष रूप से शिव का उपयोग अमेरिकी इंग्रेजी में किया जाता है और ब्रिटिश अंग्रेजी में एमडी का उपयोग किया जाता है दोनों को पर्यायवाची के रूप में संदर्भित किया जा सकता है
एमडी यह एक कंपनी में कि सर्वोच्च पद है तो मैनेजिंग डायरेक्टर की जिम्मेदारी भी उसी अनुरूप होती है तो आइए देखते हैं
 

Job Roles & Duties of Managing Director 

मैनेजिंग डायरेक्टर यह कंपनी के सर्वोच्च स्थान है तो आइए आज हम जानते हैं उनकी क्या ड्यूटी है
 
मैनेजिंग डायरेक्टर अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए अपनी स्किल्स योग्यता अपना इंडिपेंडेंट डिसीजन और कंपनी के हित में कार्य करता है
 
मैनेजिंग डायरेक्टर को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर द्वारा निर्देशित सभी रूल्स एंड रेगुलेशन के तहत कार्य करना पड़ता है
 
जैसा कि आप जानते हैं मैनेजिंग डायरेक्टर यह कंपनी का सर्वोच्च पद है तो इसी कारण मैनेजिंग डायरेक्टर की यह जिम्मेदारी बनती हैं कि वह असल सर्वोच्च लीडर कंपनी के हर एक कंपनी और एंप्लॉय के हित में निर्णय लें
 
मैनेजिंग डायरेक्टर अपने कंपनी का विजन तय करता है या फिर उस विजन के अनुसार ही कंपनी को लीड करता है अगर सरल शब्दों में बात की जाए तो वह कंपनी के ड्राइविंग सेट में होता है जोक जो कि कंपनी की दिशा दशा तय करने में सबसे बड़ा योगदान निभाता है
 
मैनेजिंग डायरेक्टर की की यह जिम्मेदारी होती है कि उसके कंपनियां ऑर्गेनाइजेशन में मोटिवेशन बना रहे हैं
 
मैनेजिंग डायरेक्टर कंपनी के प्रॉफिट एंड लॉस के लिए भी जिम्मेदार होता है
 
मैनेजिंग डायरेक्टर ने अपने कंपनी में लॉयल्टी ऑनेस्टी ट्रांसफर एनसी काम करना चाहिए
 

5 Famous MD’s of India 

 
Kenichi Ayukawa -MD & CEO ,Maruti Suzuki India
 
Virat Bhatiya -MD Apple
 
Varun Berry -Britania Industries
 
Sajjan Jindal-JSW steel
 
Y.C.Deveshwar-ITC
 
 

FAQ ON MD

 
What is MD full form?
Full form of MD is Doctor of Medicine
 
What is Full Form of MBBS?
MBBS full form is Bachelor of Medicine & Bachelor of Surgery
 
Do i need to qualify NEET in order to pursue MBBS in India?
Yes in India you need qualifying score of NEET,qualifying score varies every year so you need to give NEET exam for Admission to MBBS course.
 
What is Admission procedure of MD in India?
You need NEET PG score for Admission to Colleges to pursue MD  
 

हिंदी लिरिक्स इंडिया के तरफ से वेलकम |  दोस्तो  छोटासा निवेदनक्या आप MD Full Form,Details  हिंदी में पसंद करते हैं , तो कृपया इसे शेयर करें क्योंकि इसे साझा करने में आपको केवल एक  मिनट का समय लगेगा। लेकिन यह हमारे लिए उत्साह और साहस प्रदान करेगा। जिसकी मदद से हम आपके लिए सभी नए गानों के बोल अथवा रोचक जानकारी इसी तरह से लाते रहेंगे।

 

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Leave a Comment