NGO:NGO full form ,Meaning,How to contact?Types,Functions,Q&A

Print Friendly, PDF & Email
Rate this post

NGO ka full form kya hai?NGO full form ,Meaning,How to contact?Types,Functions,Q&A

Contents show

(NGO Full form,NGO ka full form,how to contact,types,functions,FAQ)

एनजीओ क्या है?|What is NGO?

दोस्तों हिंदी लिरिक्स इंडिया में आपका स्वागत आइए आज हम जानते हैं एनजीओ के बारे में एनजीओ का मतलब होता है नॉन गवर्नमेंट ऑर्गेनाइजेशन जैसा कि आप शब्द सही समझ सकते हैं यह एक गैर सरकारी संस्था है आइए हम इसको विस्तार में समझते हैं कि एनजीओ क्या है यह कैसे काम करती हैं एक एनजीओ को कैसे हैं प्रस्तावित किया जाता है उसके क्या मुख्य उद्देश्य है और बहुत कुछ
 

एनजीओ का फुल फॉर्म-NGO Full Form-Full form of NGO 

 
NGO Full Form -Non-governmental Organisation हिंदी में एनजीओ का फुल फॉर्म “गैर सरकारी संगठन है” NGO एक ऐसा संगठन है जो ना तो सरकार कि कोई इसमें हिस्सेदारी है नाही पारंपरिक लाभ व्यवसाय/ बिजनेस है NGO बच्चों के हित में, गरीबों के कल्याण में,  पर्यावरण के रक्षा में ,वरिष्ठ नागरिकों के लिए और और भी बहुत कुछ के लिए काम करता है एक एनजीओ( NGO) के गोल्स या मिशन काफी सारे हो सकते हैं अगर सरल शब्द में एनजीओ को समझना है NGO कैसे कार्य करता है? NGO लोगों के हित में  यह संस्था आम लोगों ने ही बनाई हुई होती है ना कि सरकार का इसमें कोई हस्तक्षेप होता है और एनजीओ को चलाने के लिए फंड वह लोग लोगों से ही जमा करते हैं लोग ऐसे एनजीओस को जिनका मिशन बहुत ही नेक है लोग उनको खुले दिल से डोनेशन देते हैं और यही Donation से एनजीओ के संस्थापक एनजीओ चलाते हैं
 

 Top एनजीओ भारत में और उनके मिशन(Top NGO’s in India & there Mission)

दोस्तों आइए हम एनजीओ को समझने की कोशिश करते हैं, भारत के कुछ एनजीओ के कामों से इनके क्या मिशन है? यह किस तरह से काम कर रहे हैं? और भी बहुत कुछ….
 

Smile Foundation India:स्माइल फाउंडेशन इंडिया

स्माइल फाउंडेशन इंडिया यह एक एनजीओ है इनका मिशन है कि भारत में के गरीबी रेखा के नीचे वाले सभी बच्चों को शिक्षित करना. इनकी मिशन के अनुसार करीब 1500000 बच्चों को और उनके फैमिली को पढ़ाई स्वास्थ्य और लाइवलीहुड के लिए मदद करना करीबन 2000 भारत के इंटीरियर गांव में भारत के करीब 25 स्टेट्स में यह अपना नेक कार्य कर रहे हैं साथ ही में वुमन एंपावरमेंट के लिए भी यह कार्य कर रहे है
 

ChildlineIndia foundation 

चाइल्डलाइन इंडिया फाउंडेशन यह एक एनजीओ है वह बच्चों की सुरक्षा के लिए काम कर रहे हैं जो सुरक्षा हमको हमारे संविधान के हिसाब से राइट टो लाइफ मिली है उस पर यह एनजीओ काम कर रही है इनका चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर है 1098 जोकि 24 अवर्स कार्यरत है
 
CRY-Child Right and you
कराएं यह एक भारत भारत के सबसे पुरानी और सबसे अच्छी एनजीओ में गिनी जाने वाली संस्था है  जिसको रिपन कपूर जी ने 1979 इस संस्था को शुरू किया उनका यह मिशन था कि वह चाहते थे कि भारत के हर एक वंचित बच्चों का जीवन स्टर बड़े और बच्चे को खुश रहने का स्वस्थ रहने का जो एक  हक है उसी बारे में इस संस्था 1979 से अभी तक कार्यरत है
 

Nanhikali-By Anand Mahindra 

 
नन्ही कली आप मिस्टर आनंद महिंद्रा को तो जानती होंगी आनंद महिंद्रा जोकि चेयरमैन है महिंद्रा ग्रुप्स के इन्होंने नन्ही कली एनजीओ 1996 में शुरू किया नन्ही कली मिशन है कि भारत की जितनी भी वंचित बच्चियां उनको शिक्षित करना उनको उचित शिक्षा प्रदान करना है यह संस्था इन वंचित बच्चियों को दसवीं तक की शिक्षा प्रदान करता है अभी तक 370000 बच्चियों को इस संस्था द्वारा मदद पहुंचाई गई है  भारत के 14 स्टेट मैं मदद पहुंचाने का कार्य इस संस्था द्वारा किया गया है
 
 

MAD-Make A Difference 

मैड मेड भी एक काफी अच्छा एनजीओ है जोकि अनाथ बच्चों को आश्रय देने और उनकी जीवनशैली को ऊंचा करने के लिए काम कर रही है मैड की स्थापना 2006 में हुई आज इनका भारत के 23 शहरों में यह संस्था कार्यरत है अभी तक करीबन 4000 बच्चों को इन्हें आश्रय का काम और उनका जीवन स्तर बढ़ाने की भरपूर कोशिश की है
 

CARE

केयर एयर 1 चैरिटेबल एनजीओ है जो महिला सशक्तिकरण वह बच्चों की पढ़ाई के लिए पिछले 70 साल से कार्यरत है साथ ही इस संस्था ने कोविड-19 इस वैश्विक महामारी के बीच ग्राउंड लेवल पर काफी अच्छा काम किया है, केयर का मुख्यतः काम शिक्षा ,स्वास्थ्य, जीवन सर बढ़ाना ,आपदा, इन विषयों पर केयर पिछले 70 सालों से काम करती आ रही है
 

Goonj

गूंज यह मिस्टर अंशु गुप्ता द्वारा 1998 में शुरू की गई एनजीओ है गूंज का मीशन पानी बचाओ शिक्षा स्वास्थ्य जीवन सर को बढ़ाना प्रकृति आपदा सैनिटाइजेशन आधारिक संरचना है इस संस्था ने भी कोविड-19 के बीच गांव-गांव में जाकर अपनी भरपूर मदद लोगों के बीच पहुंचाने का काम किया है
 

Paani Foundation -By Aamir Khan 

पानी फाउंडेशन यह एनजीओ 2019 में सुपरस्टार आमिर खान और उनकी पत्नी किरण राव द्वारा एनजीओ बनाया गया है उनका एक सपना था कि अगर महाराष्ट्र के सब लोग मिलकर अगर काम करेंगे तो महाराष्ट्र को जल्द ही सूखा मुक्त कर पाएंगे इस एनजीओ का मुख्य काम है पानी बचाओ पानी का नियोजन जल स्त्रोतों बना पुराने जो जल स्तोत्र है उनका फिर से नया निर्माण करना लोगों को पानी बचाने के लिए शिक्षित करना महाराष्ट्र के किसानों को भरपूर पानी अपने खाद खेती के लिए मेरी पाना यही इस संस्था का उद्देश्य है जिससे वह सूखा मुक्त से समृद्धि की तरफ आगे बढ़े
 
तो दोस्तों आपने देखा होगा यह जो भी एनजीओ है हर एक के अपने अपने मिशन हैं और उन मिशन के तहत वह लोगों के बीच पहुंचकर लोगों की विभिन्न रूप से सेवा कर रहे हैं आपको इन उदाहरणों से एनजीओ क्या हुए हैं वह क्या काम करते हैं उनका उद्देश्य क्या है यह सब चीजें आपको पता चल ही गया होगा
 

एक अच्छे एनजीओ से कैसे जुड़े?How to Connect with Good NGO?

अच्छा ऐसा देखा जाता है लोग इन एनजीओ के काम करने के तरीके को पसंद कर या उनके उद्देश्य को देखकर इंसान के मन में इच्छा होती है कि वह भी कुछ लोगों को भलाई के लिए करें लोगों को कुछ मदद करें तो फिर यह सवाल अक्षर आता है की एक अच्छे एनजीओ के साथ आप कैसे जुड़ सकते हैं तो आइए हम इस चीज को समझने की कोशिश करते हैं
 

Mission:सबसे पहले आपको देखना चाहिए कि यह एनजीओ किस तरीके का है इनका क्या मिशन है क्योंकि हर एक एनजीओ का मिशन कुछ अलग अलग हो सकता है कुछ एनजीओ बच्चों के भलाई के लिए काम कर रहे हैं कुछ युवाओं के लिए काम कर रहे हैं कुछ महिला सशक्तिकरण के लिए काम कर रहे हैं जीवन स्तर बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं कुछ पर्यावरण के लिए काम कर रहे हैं और भी काफी कुछ

 

Founder and Team: जब भी आप कोई अंजू से जुड़ते हैं तो आपन उस एनजीओ के फाउंडर के बारे में पता करना चाहिए उनकी टीम कैसी है वह किस तरह का काम करते आ रहे हैं और वह आगे है क्या काम करना चाहते हैं जिससे आपको यह पता लगता है कि उनका आगे का क्या प्लान है और उनका क्या स्थान है यह इसलिए भी जरूरी है क्योंकि हर एक एनजीओ का फाउंडर आनंद महिंद्रा आमिर खान ऐसी जानी-मनी शख्सियत हर बार हो ऐसा बहुत कम ही बार होता है क्योंकि जिस इंसान को इन  एनजीओ के साथ जुड़ कर काम करना है उसे यह पता रहना बहुत जरूरी है कि जिस एनजीओ में वह काम करेगा वह लोग कैसे हैं

 

Duration: सपना का निर्देशन इससे आपको यह पता चलता है कि यह एनजीओ की स्थापना किस साल में हुई है और इन बीते हुए सालों में उन्होंने क्या काम किए हैं जितनी पुरानी एनजीओ कार्यरत है वसा एनजीओ उतनी ही विश्वास पात्र होने की काफी संभावना बढ़ जाती है

 

Place of work:विस्तार: जब भी आपको यह अंजू से जुड़ते हैं तो आपने यह देखना चाहिए कि उनके कहां कहां काम चल रहे हैं और वह कहां आगे में काम करना चाह रहे हैं मेरा मतलब यह है की किन राज्यों में शहरों में उनका विस्तार है वह काम कर रहे हैं या करना चाहते हैं इससे आपको उस एनजीओ के साथ जुड़ने में काफी मदद होगी

 

इन एनजीओ को कांटेक्ट कैसे करें?How to Contact NGO?

 
जब भी आप मन बनाते हैं कि आपको किसी एनजीओ के साथ काम करना है तो आप उनके वेबसाइट में जाकर उन लोगों को कॉल कर सकते हैं जब भी आप उनके वेबसाइट में जाते हैं तो आपको उन लोगों से कांटेक्ट करने के लिए कोई ना कोई मोबाइल या लैंडलाइन नंबर अवश्य होता है उस पर बात कर अब आपकी  इच्छा जाहिर कर उनसे जुड़ने के लिए बात कर सकते हैं उसी तरह उनके साथ जोड़ने के लिए उन्हें एक ईमेल भी कर सकते हैं
 

Donation to NGO

अगर आपके पास समय कम हो और आप एक वित्तीय मदद एनजीओ को करना चाहते हैं एनजीओ को डोनेशन या वित्तीय सहायता देना चाहते हैं तो आप उनकी वेबसाइट पर जाकर सभी इंस्ट्रक्शन पड़े कि किस तरह से आप उनको डोनेशन दे सकते हैं और यह डोनेशन आपको इनकम टैक्स में डिडक्शन के लिए भी काम आ सकता है
 

How to find Information about  NGO?

दोस्तों अगर आपको एनजीओ के बारे में सारी जानकारी चाहिए या आपको एनजीओ के बारे में जानकारी जानकारी पता करना है तो आप www.ngodarpan.gov.in मैं जाकर एनजीओ डायरेक्टरी मैं स्टेट वाइज सेक्टर वाइज एनजीओ को ढूंढ सकते हैं एनजीओ दर्पण पहले प्लानिंग कमीशन ऑफ इंडिया द्वारा मेंटन की हुई वेबसाइट थी
लेकिन 2015 से अब इसे नीति आयोग के तहत मेंटेन किया गया है इस गवर्नमेंट वेबसाइट के थ्रू आप एक अच्छे एनजीओ के बारे में सभी जानकारी जुटा सकते हैं इसमें ब्लैक लिस्टेड एनजीओ के लिस्ट भी है जिससे आपको यह पता लग सके कि आपको किस तरह के एनजीओ के साथ जोडना चाहिए और किस तरह के एनजीओ के से दूर रहना चाहिए
 

Types of NGO? एनजीओ कितने प्रकार के होते हैं?

BINGO:Bussiness  friendly international NGO.Ex Red cross
 
ENGO: Environmental NGO
 
GONGO: Government-organized non-governmental organizations Ex: International Union for Conservation of Nature
 
INGO:International NGO Ex Oxfam
 
QUANGO: Quasi Autonomous NGO Ex International organizations for Standardization (ISO)
 

FAQ on NGO?

 
What is NGO How it’s Work? एनजीओ क्या है और वह कैसा काम करता है ?
 
NGO एक गैर सरकारी संस्था है वह अपने मिशन के अनुरूप लोगों के भलाई के लिए काम करती है जैसे कि बच्चों की शिक्षा प्रकृति महिला सशक्तिकरण बच्चों का स्वास्थ्य आदि एनजीओ एक गैर सरकारी संस्था है जो सरकार के साथ मिलकर काम कर सकती हैं लेकिन सरकार का एनजीओ में कोई हिस्सेदारी नहीं होती
 
What is main purpose of NGO? एनजीओ का मेन उद्देश्य क्या है?what is function of NGO? एनजीओ क्या काम करता है?NGO के कार्य क्या है?
 
जैसे कि बच्चों की शिक्षा प्रकृति महिला सशक्तिकरण बच्चों का स्वास्थ्य आदि एनजीओ के मेन उद्देश्य, कार्य हो सकते हैं, एनजीओ अपने मिशन के हिसाब से यही सब कार्य निरंतर करते आता है य यही एनजीओ के काम है जो वह अपने टीम के द्वारा लोगों के बीच करता है
 
What is examples of NGO? एनजीओ के एग्जांपल क्या है? 
 
Smile foundationindia,CARE,Nanhikali,Goonj,Paani Foundation कुछ एग्जांपल्स है और उनके पूरे डिटेल्स आप ऊपर पढ़ सकते हैं
 
How do NGO Workers get paid? एनजीओ वर्कर को सैलरी कैसे मिलती है?
 
एनजीओ वर्कर को सैलरी वह एनजीओ कितना बड़ा है किस तरह से उसको फंडिंग आ रही है एनजीओ वर्कर कौन से कैटेगरी का है उसकी सैलरी यह सब बातों पर निर्भर करती है उसकी सैलरी एनजीओ संस्थान लोगों से इकट्ठा किया हुआ फंड है उसी में से इन वर्कर की सैलरी दी जाती है
 
Do NGO volunteers get paid? क्या एनजीओ वॉलिटियर को भी पेमेंट मिलता है?
 
अगर आप एक एनजीओ खुद होकर सेवा भाव से ज्वाइन करते हैं तो ऐसे समय आपको कोई भी अनुदान नहीं मिलता है लेकिन कुछ स्पेशल केस में आपको उचित मानधन दीया भी जा सकता है
 
Can I Join Join NGO After 12? क्या मैंने कक्षा बारहवीं पढ़ने के बाद NGO ज्वाइन करना चाहिए?
 
अगर आप कक्षा बारहवीं के बाद एनजीओ ज्वाइन करना का मन बना रहे हैं तो रोकिए आपको सोशलॉजी मैं ग्रेजुएशन करना चाहिए एक बार आपका ग्रेजुएशन पूरा हो उसी के बाद एनजीओ ज्वाइन करना चाहिए
 
What are the benefits of Working with an NGO? एक एनजीओ के साथ काम करने के क्या फायदे हैं?
वर्क सेटिस्फेक्शन
सोशल वर्क
नेटवर्किंग
स्किल डेवलपमेंट
यह सब चीजें आप एनजीओ के साथ काम करके हासिल कर सकते हैं
 
Is working in NGO is Good? क्या NGO में काम करना अच्छा रहेगा?
 
क्या NGO में काम करना अच्छा रहेगा? इस प्रश्न का जवाब इस पर निर्भर करता है कि आपको आपके जीवन काल में  करने की इच्छा है ?अगर आपको लोगों को मदद करके अच्छा लगता है तो आप एक अच्छी एनजीओ ढूंढ कर अपनी मदद लोगों तक पहुंचा सकते हैं
 
How do I start working with NGO? मैं एनजीओ के साथ कैसा काम शुरू कर सकता हूं?
 
आप एनजीओ के साथ सेवा भाव से एनजीओ को का कांटेक्ट करके लोगों की सेवा कर सकते हैं या फिर आप एक एनजीओ में जॉब का आवेदन मैं अप्लाई कर के एनजीओ को ज्वाइन करके लोगों की सेवा कर सकते हैं
 
What is Hindi meaning of NGO? एनजीओ का हिंदी अर्थ क्या होता है?
 
एनजीओ का हिंदी मतलब याने गैर सरकारी संगठन होता है
 

हिंदी लिरिक्स इंडिया के तरफ से वेलकम |  दोस्तो  छोटासा निवेदनक्या आप NGO Full Form,Details  हिंदी में पसंद करते हैं , तो कृपया इसे शेयर करें क्योंकि इसे साझा करने में आपको केवल एक  मिनट का समय लगेगा। लेकिन यह हमारे लिए उत्साह और साहस प्रदान करेगा। जिसकी मदद से हम आपके लिए सभी नए गानों के बोल अथवा रोचक जानकारी इसी तरह से लाते रहेंगे।

 
 

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Leave a Comment